मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने चीनी सामान की जलाई होली

By

Published : Jun 17, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 10:48 PM IST

चीनी सैनिकों के साथ एलएसी पर हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. जिसके बाद देश में चीनी सामान का विरोध शुरू हो गया है.

People protesting against Chinese goods
चीनी सामान की जलाई होली

खंडवा।पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए, जिसके बाद देश भर में चीनी सामान का विरोध शुरू हो गया है, खंडवा के पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने चीन की कड़ी आलोचना करते हुए चीनी सामान की होली जलाई.

चीनी सामान की जलाई होली

खंडवा के पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने कहा कि चीन जिस तरह पड़ोसी देशों के जरिए भारत पर दबाव बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है. उसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा. चीनी सामानों को आग के हवाले कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है. हमारा विरोध सतत जारी रहेगा. इस सिलसिले में सभी लोग चीनी सामानों का बहिष्कार कर चीन को सबक सिखाएंगे. उन्होंने चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए सभी दुकानदारों से चीनी समान का बहिष्कार करने की अपील की है.

45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई है, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. इनकी संख्या बढ़ भी सकती है. हालांकि करीब 35 से अधिक चीनी सैनिकों की मौत-घायल हुए हैं, जिसमें चीनी कमांडर भी शामिल है, 15/16 जून की रात हुई हिंसक झड़प के बाद एलएसी पर तनाव बरकरार है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details