खंडवा। जिले के पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी पर विधायक निधि के 36 लाख राशि पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. विभाग के प्रमुख ने आरोपों को खारिज करते हुए, मध्यप्रदेश शासन से रुकावट की बात कही है.
बीजेपी विधायक ने जिला सांख्यिकी अधिकारी पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप
खंडवा जिले के पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी आरडी जरहा पर विधायक निधि पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है.
जिला सांख्यिकी अधिकारी पर बीजेपी विधायक ने लगाया कमीशन का आरोप
तो वहीं विधायक का कहना है कि, यह राशि स्कूलों की व्यवस्थाओं के लिए स्वीकृत की गई है, 3 महीने पहले यह राशि आवंटित करने के लिए पत्र भी लिखा, लेकिन अधिकारी को कमीशन नहीं देने के कारण राशि को जारी नहीं किया जा रहा है.
इस मामले में जिला योजना और सांख्यिकी अधिकारी जरहा का कहना है कि, उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत हैं, विधायक निधि के 1 करोड़ 85 लाख राशि में से 1 करोड़ 84 लाख 41 हजार 654 रुपए स्वीकृत हो चुके हैं.
Last Updated : Mar 5, 2020, 9:11 AM IST