खंडवा। जिले के छैगांव माखन ब्लॉक में किसान को दिल का दौरा पड़ने के बाद जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं मृतक के छोटे भाई बीजेपी मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने मौत के बाद बिजली विभाग पर, बिजली बिल को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं. और उसी को मौत की वजह बताया.
खेत का बिजली बिल न भरने पर किसान की मौत बिल को लेकर दबाव डालने का आरोप
छैगांव माखन निवासी गोविंद सिंह चौहान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. किसान के भाई जयपाल सिंह चौहान का कहना हैं कि बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार मेरे भाई पर खेत का बिजली बिल भरने का दबाव बना रहे थे. जबकि पिछले 3 महीने का बिल हम भर चुके हैं. अभी फसल निकली भी नहीं हैं. ऐसे में उसने कुछ समय मांगा लेकिन विभाग ने पानी की मोटर निकलवा ली गई और उससे लिखवाया गया कि जल्द ही बिजली बिल नही भरा गया, तो हम मनमर्जी कार्रवाई करेंगे. इसी के चलते मेरे भाई को दिल का दौरा पड़ गया.
वहीं बिजली विभाग के AE स्वप्निल यादव ने कहा कि हम किसानों के बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए हर दिन क्षेत्र में जा रहे हैं. गोविंद सिंह के बिल जमा करने की आखिरी तारीख निकल चुकी थी. हमने बिल भरने को कहा इस पर उसने सोमवार को भुगतान की बात कही थी.