खंडवा। मध्य प्रदेश की जिन 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उनमें निमाड़ अंचल की मांधाता सीट भी शामिल हैं. जहां पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. मांधाता के बूथ क्रमांक 172 पर बीजेपी के उम्मीदवार नारायण पटेल ने मतदान किया. इस दौरान नारायण पटेल ने इस चुनाव को एतिहासिक चुनाव बताया है. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के तमाम मुद्दों को हल किया जाएगा और क्षेत्र में विकास की कमी को दूर किया जाएगा.
वहीं क्षेत्र के मतदाता विकास को अपना प्रमुख मुद्दा मान रहे हैं, उन्होंने कहा कि, मांधाता में विकास को तरस रहा है 15 महीनों से विकास बिल्कुल भी नहीं हुआ, इसलिए हम विकास के मुद्दे पर वोट दे रहे हैं. यहां सुबह पहले 2 घंटे में 10 फीसदी मतदान हो चुका है.
मांधाता का जातिगत समीकरण