मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल ने किया मतदान, जीत का किया दावा

निमाड़ अंचल की मांधाता विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल ने बूथ क्रमांक- 172 में अपना मतदान किया.

BJP candidate voted
बीजेपी उम्मीदवार ने किया मतदान

By

Published : Nov 3, 2020, 2:27 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश की जिन 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उनमें निमाड़ अंचल की मांधाता सीट भी शामिल हैं. जहां पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. मांधाता के बूथ क्रमांक 172 पर बीजेपी के उम्मीदवार नारायण पटेल ने मतदान किया. इस दौरान नारायण पटेल ने इस चुनाव को एतिहासिक चुनाव बताया है. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के तमाम मुद्दों को हल किया जाएगा और क्षेत्र में विकास की कमी को दूर किया जाएगा.

नारायण पटेल ने किया मतदान


वहीं क्षेत्र के मतदाता विकास को अपना प्रमुख मुद्दा मान रहे हैं, उन्होंने कहा कि, मांधाता में विकास को तरस रहा है 15 महीनों से विकास बिल्कुल भी नहीं हुआ, इसलिए हम विकास के मुद्दे पर वोट दे रहे हैं. यहां सुबह पहले 2 घंटे में 10 फीसदी मतदान हो चुका है.

मांधाता का जातिगत समीकरण

खंडवा जिले की चारों विधानसभा सीटों में से मांधाता ही सामान्य सीट है. लिहाजा यहां जातिगत समीकरण अहम माना जाता है. मांधाता में ठाकुर और गुर्जर मतदाता बड़ी संख्या में हैं. लिहाजा इन दोनों वर्ग के मतदाता किसी भी पार्टी की जीत में निर्णायक साबित होते हैं. यही वजह हैं कि, दोनों प्रमुख दल समाज विशेष से हटकर हर समाज को साथ लेकर चलने की बात कह रहे हैं.

मांधाता के मतदाता

वहीं अगर बात की जाए मांधाता विधानसभा सीट के मतदाताओं की, तो यहां 1 लाख 96 हजार 306 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 1 हजार 774 पुरुष मतदाता हैं, तो वहीं 94 हजार 529 महिला. जो पहली बार उपचुनाव में मतदान कर अपने नए विधायक का चयन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details