मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार के समय ठप पडे़ रहे विकास कार्य, ETV भारत से बोले नारायण पटेल

बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने ईटीवी भारत से बात की. जहां नारायण पटेल ने विपक्षी उत्तमपाल सिंह, कांग्रेस और क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. वहीं उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इतिहास रचा जाएगा.

BJP candidate talks to ETV India
बीजेपी प्रत्याशी ने की ईटीवी भारत से बात

By

Published : Oct 16, 2020, 9:25 PM IST

खंडवा। प्रदेश में दूसरे चुनावी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही मांधाता में भी उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने ईटीवी भारत से बात की. जहां नारायण पटेल ने विपक्षी उत्तमपाल सिंह, कांग्रेस और क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी की. वहीं उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इतिहास रचा जाएगा.

बीजेपी प्रत्याशी ने की ईटीवी भारत से बात

सवाल- कांग्रेस छोड़कर बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं, इस उपचुनाव को किस रूप में देखते हैं ?

जवाब- यह चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा जो विकास शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल में किया था. वो कमलनाथ के 15 महीनों की सरकार में विकास पूरी तरह ठप्प पड़ गया था. उसको गति देने के लिए यह चुनाव हो रहा है.

सवाल- कांग्रेस उम्मीदवार उत्तमपाल सिंह ने कहा अगर सुनवाई नहीं हो रही थी तो कांग्रेस के फौरम पर या जनता के बीच जाकर अपनी बात रखते, विधायकी छोड़कर क्यों चले गए ?

जवाब- बीजेपी प्रत्याशी ने कहा मैनें कई बार अपनी बात रखी. सिंधिया ने भी तो बात रखी थी, फिर उधर से क्या जवाब आया था, जनता के विकास प्रभावित हो रहा था, तो क्या सिंधिया ने गलत किया.

सवाल- जनता का विकास बहाना, निजी स्वार्थ की चाहत ?

जवाब- निजी स्वार्थ का सवाल क्यों, जनता द्वारा चुना हुआ. व्यक्ति अगर काम नहीं करवा पा रहा तो उसे पद पर बने रहने का कोई हक नहीं, इसलिए बीजेपी में आना पड़ा, शिवराज सिंह ने 15 साल में क्षेत्र में बहुत विकास किया है.

सवाल- कांग्रेस ने कई बार भरोसा जताया फिर भी कांग्रेस में क्यों नहीं टिक पाए ?

जवाब- प्रत्याशी ने कहा कि कई बार मंच से कहा कि 15 महीनों में यहां एक भी विकास काम नहीं हुआ है. जनप्रतिनिधि का यह दायित्व होता है कि जनता के लिए विकास कार्य नहीं करा पाता तो पद पर रहना का कोई औचित्य नहीं.

सवाल- विपक्ष इस चुनाव को बिकाऊ और टिकाऊ का चुनाव बना रहा हैं ?

जवाब- इस बात का फैसला जनता करेगी, उन्होंने कहा कि मेरा चरित्र प्रमाण पत्र जनता के पास है और उनका भी जनता के पास है. मेरा मुंह खुलेगा तो पता लग जाएगा कि वो कितने खरे हैं. कई मौके पर बाप-बेटे (उत्तमपाल सिंह- राजनारायण सिंह ) ने कांग्रेस के उम्मीदवार को भितरघात से नुकसान पहुंचाया है.

सवाल- बीजेपी के कुछ चुनिंदा नेता आपके खिलाफ काम कर रहे हैं ?

जवाब- यह सब झूठ है, सभी एकजुट होकर 24 घंटे पार्टी के हित में काम कर रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं की निष्ठा पार्टी, सीएम शिवराज और नंदकुमार चौहान के प्रति है.

सवाल- क्षेत्र की जनता के विकास के लिए कौन-कौन से मुद्दे रहेंगे ?

जवाब-23 तारीख को मुख्यमंत्री की सभा में उन्होंने विकास की गंगा बहाई थी. मूंदी को तहसील का दर्जा देने कहा, किल्लोद को तहसील बनाने को बात कही. माइक्रो उद्वहन परियोजना के लिए 194 करोड़ की स्वीकृत देने की बात कही. कमलनाथ ने 4 अप्रैल को कहा था, वो अपने वादे से मुकर गए तो मैं भी अपने वादे से मुकर गया.

सवाल-अपनी जीत को लेकर कितना आश्वस्त हैं ?

जवाब- अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है, 10 तारीख को जनता फैसला करेगी. जनता ऐतिहासिक फैसला करेगी. उसी दिन पूरा लेखा जोखा पेश हो जाएगा.

नारायण पटेल ने अपना नामांकन पूरे लाव लश्कर से रैली निकालकर भरा. रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं नारायण पटेल के साथ सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, जिले के 2 बीजेपी विधायक सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details