खंडवा। प्रदेश में दूसरे चुनावी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही मांधाता में भी उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने ईटीवी भारत से बात की. जहां नारायण पटेल ने विपक्षी उत्तमपाल सिंह, कांग्रेस और क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी की. वहीं उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इतिहास रचा जाएगा.
सवाल- कांग्रेस छोड़कर बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं, इस उपचुनाव को किस रूप में देखते हैं ?
जवाब- यह चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा जो विकास शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल में किया था. वो कमलनाथ के 15 महीनों की सरकार में विकास पूरी तरह ठप्प पड़ गया था. उसको गति देने के लिए यह चुनाव हो रहा है.
सवाल- कांग्रेस उम्मीदवार उत्तमपाल सिंह ने कहा अगर सुनवाई नहीं हो रही थी तो कांग्रेस के फौरम पर या जनता के बीच जाकर अपनी बात रखते, विधायकी छोड़कर क्यों चले गए ?
जवाब- बीजेपी प्रत्याशी ने कहा मैनें कई बार अपनी बात रखी. सिंधिया ने भी तो बात रखी थी, फिर उधर से क्या जवाब आया था, जनता के विकास प्रभावित हो रहा था, तो क्या सिंधिया ने गलत किया.
सवाल- जनता का विकास बहाना, निजी स्वार्थ की चाहत ?
जवाब- निजी स्वार्थ का सवाल क्यों, जनता द्वारा चुना हुआ. व्यक्ति अगर काम नहीं करवा पा रहा तो उसे पद पर बने रहने का कोई हक नहीं, इसलिए बीजेपी में आना पड़ा, शिवराज सिंह ने 15 साल में क्षेत्र में बहुत विकास किया है.
सवाल- कांग्रेस ने कई बार भरोसा जताया फिर भी कांग्रेस में क्यों नहीं टिक पाए ?
जवाब- प्रत्याशी ने कहा कि कई बार मंच से कहा कि 15 महीनों में यहां एक भी विकास काम नहीं हुआ है. जनप्रतिनिधि का यह दायित्व होता है कि जनता के लिए विकास कार्य नहीं करा पाता तो पद पर रहना का कोई औचित्य नहीं.