खंडवा। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई. चीन के बहाने भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सीधा हमला कर रही है. इसके चलते पूरे प्रदेश में साथ साथ खंडवा विधानसभा के दोनों मंडलों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया, क्योंकि कमलनाथ ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन के माल आयात शुल्क पर भारी कटौती करके भारतीय लघु कुटीर उद्योग और व्यापार को चौपट करने का कार्य कमलनाथ ने किया. इसी को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे मडंल एवं अटल बिहारी वाजपेयी मंडल में कमलनाथ का पुतला फूंका.
बीजेपी ने फूंका कमलनाथ का पुतला, कहा- देश को पहुंचाया है भारी नुकसान - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
पूरे प्रदेश में साथ साथ खंडवा विधानसभा के दोनों मंडलों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया. बीजेपी का आरोप है कि 2008 में जिस समय कमलनाथ देश के उद्योग मंत्री थे. उस समय जिस प्रकार चीन को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया और अनेकों वस्तुओं की आयात शुल्क में कमी की गई. जिसका आज विरोध किया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...
खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने गांधी परिवार और कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए चीन से सांठगांठ की. कमलनाथ ने चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश और प्रदेश के छोटे कारीगरों, कारोबारियों की रोजी-रोटी छीन ली. देश की सीमा पर जिस प्रकार का तनाव है और चीनी सेना द्वारा धोखे से जिस प्रकार हमारे जवानों की हत्या की गई. इस अपराध के लिए देश कभी भी चीन को माफ नहीं करेगा, लेकिन आज इस विषम परिस्थिति में जिस प्रकार के बयान कांग्रेसी नेताओं द्वारा दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे यह दशार्ते हैं कि कांग्रेस और चीनी आपस में बहुत पहले से मिले हुए हैं.
2008 में जिस समय कमलनाथ देश के उद्योग मंत्री थे. उस समय जिस प्रकार चीन को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया और अनेकों वस्तुओं की आयात शुल्क में कमी की गई और जिसके एवज में राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन द्वारा करोड़ों रुपए दान स्वरूप दिए गए. प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायक के साथ बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.