खंडवा। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले का खंडवा में विरोध जताया गया. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया.
खंडवा में जेपी नड्डा और कैलाश विजयर्गीय पर हमले का बीजेपी ने जताया विरोध, CM ममता का फूंका पुतला
खंडवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर बंगला में हुए हमले का विरोध जताया है.
भाजपा मंडल पंधाना के सभी कार्यकर्ताओं ने इस निंदनीय घटना का विरोध प्रदर्शन करते हुए बस स्टेशन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध में जमकर नारेबाजी की.ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक राम दागोरे, पंधाना भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप जग्धने, वीरेंद्र चौरे , चुन्नीलाल नेभनानी, सहित कई नेता मौजूद रहे.
पुतला दहन के बाद मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास पर बैठक की. जिसमें 16 दिसंबर को इंदौर में होने वाले किसान सम्मेलन में मौजूद होने के लिए समस्त कार्यकर्ताओं ने मिलकर योजना बनाई. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल की गैरमौजूदगी पर फोन पर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर इंदौर में होने वाले किसान सम्मेलन में उपस्थित होने का आग्रह किया.