खंडवा: गांधी हास्टल में छात्रों ने बापू के जीवन से जुड़ी घटनाओं का किया मंचन - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
खंडवा में 100 साल पुराने गांधी छात्रावास में बच्चों ने गांधीजी के जीवन से जुड़ी राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं का मंचन किया.
गांधी छात्रावास में कार्यक्रम का आयोजन
खंडवा। शहर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई, बीते दिन जयंती के मौके पर कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी क्रम में उत्कृष्ट स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां छात्रावास के बच्चों ने ना केवल गांधीजी के जीवन दर्शन का संदेश दिया, बल्कि उनके राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं का मंचन भी किया. साथ ही छात्रों द्वारा भजन गायन किया गया है.