खंडवा।जिले के एक होटल से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जहां भोपाल की रहने वाली दो युवतियां अपने ऑफिस वर्क से खंडवा पहुंची थीं. रात में दोनों युवतियां जिस होटल में रुकी थीं, वहां उनके साथ छेड़छाड़ हो गई. दरअसल जब युवतियां गहरी नींद में थीं, उस समय होटल का वेटर उनके कमरे में आया और उनके साथ बेड पर ही सो गया. सुबह नींद खुली तो युवतियों के पास होटल का वेटर सोया था, इसके बाद युवतियों ने होटल के वेटर के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.(Khandwa Hotel Waiter Slept With Girls)
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: घटना सिविल लाइन थाने के होटल रंजीत की है, जहां शनिवार की रात भोपाल से आईं 2 युवतियां होटल में ठहरी थीं. दोनों लड़कियां एक एनजीओ में कार्यरत हैं और अपने ऑफिस वर्क से खंडवा आई थीं. रात में जब युवतियां सो रही थीं तो होटल का कर्मचारी बलिराम पाटिल (22) उनके साथ उनके बेड पर जाकर सो गया था. युवतियों की शिकायत के बाद पुलिस ने होटल मालिक और कर्मचारियों को तलब किया है. फिलहाल खंडवा पुलिस मामले की जांच कर रही है, जहां होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.