मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर से प्रतिबंध हटा - Good news for devotees

12 ज्योर्तिलिंगों में से एक ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को प्रशासन ने हटा दिया है. अब श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग के दर्शन करीब से कर सकेंगे. प्रशासन के इस फैसले के बाद श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है.

Omkareshwar Jyotirlinga
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

By

Published : Feb 10, 2021, 12:32 PM IST

खंडवा। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के बाद अब 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक ओंकारेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग के दर्शन करीब से कर सकेंगे. प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. कोरोना की वजह से पिछले 11 दस माह से माह से गर्भगृह में प्रवेश बंद था.

प्रशासन ने प्रतिबंध हटा

श्रद्धालुओं को दूर से करना पड़ रहा था दर्शन
श्रद्धालुओं को करीब 25 फीट दूर सुखदेव मुनि द्वार से दर्शन करना पड़ रहा था. इस जगह से भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग बराबर नजर नहीं आने से श्रद्धालु के साथ ही पंड़ित,पुजारी और स्थानीय नागरीक दर्शनों की व्यवस्था पूर्वत करने की मांग कर रहे थे.

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

पढ़ेंअच्छी खबर: 15 मार्च से महाकाल की भस्मारती में शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु

श्रद्धालुओं ने व्यक्त किया आभार

ओंकारेश्वर में नर्मदा जयति की तैयारियों के संबंध में मंगलवार शाम को थाना परिसर में बैठक के अंतर्गत पुनासा एसडीएम और श्रीजी मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एससी सोलंकी ने ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शनों की व्यवस्था पूर्वत लागू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी. जिसके बाद से बुधवार सुबह से ही श्रद्धालु गर्भगृह में पहुंच कर भगवान को जल, फूल और बेलपत्र अर्पित कर रहे. श्रद्धालुओं ने इसके लिए मंदिर प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details