खंडवा। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के बाद अब 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक ओंकारेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग के दर्शन करीब से कर सकेंगे. प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. कोरोना की वजह से पिछले 11 दस माह से माह से गर्भगृह में प्रवेश बंद था.
श्रद्धालुओं को दूर से करना पड़ रहा था दर्शन
श्रद्धालुओं को करीब 25 फीट दूर सुखदेव मुनि द्वार से दर्शन करना पड़ रहा था. इस जगह से भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग बराबर नजर नहीं आने से श्रद्धालु के साथ ही पंड़ित,पुजारी और स्थानीय नागरीक दर्शनों की व्यवस्था पूर्वत करने की मांग कर रहे थे.