खंडवा। दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या से बजरंग दल में आक्रोश है. शनिवार को केवलराम चौराहे पर आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जेहादी आतंक का पुतला फूंका. साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए फांसी देने की मांग की. कड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
रिंकू शर्मा की हत्या के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूंका जिहाद का पुतला - Khandwa News
खंडवा के बजरंग दल कार्यकर्ताओं में भी दिल्ली में हुई रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर आक्रोश है. साथ ही निधि सपर्मण अभियान को लेकर कहा कि जेहादी और अराजकतत्वों द्वारा अभियान रोकने की कोशिश की जा रही है.
रीवा: राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर मांगी जाएंगी योगदान राशि
शनिवार शाम करीब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केवराम चौराहे पर जेहादी आतंक के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी अनिमेश जोशी ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हिंदू समाज में आक्रोश है. साथ ही सरकार से रिंकू शर्मा के हत्यारों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. वहीं निधि सपर्मण अभियान को लेकर कहा कि जेहादी और अराजकतत्वों द्वारा अभियान रोकने की कोशिश की जा रही है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.