खंडवा।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की खंडवा के हरसूद में दो दिन की कथा है, इसलिए वे शनिवार को कथास्थल जाने के लिए खंडवा पहुंचे. इस दौरान बाबा बागेश्वर धाम के पंडित ने मीडिया से चर्चा करते हुए सनातन पर कटाक्ष करने वालों के खिलाफ बयान दिया और उनकी तुलना रावण से की. हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं.
लोगों ने स्वागत कर लिया आशीर्वाद:पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को खंडवा में नागचुन हवाई पट्टी पर पहुंचे, जहां वन मंत्री विजय शाह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद हवाई पट्टी से पंडित धीरेंद्र शास्त्री का काफिला खंडवा जिले के हरसूद की ओर रवाना हुआ, हरसूद जाते समय पंडित धीरेंद्र शास्त्री का लोगों ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया. आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का पहला दिन था, इसमें आज के दिन उन्होंने कथा की तो वहीं अब कल बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लगेगा.