मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, कहना मुश्किल - Bad roads in Khandwa

खंडवा शहर की खस्ताहाल सड़कों ने स्थानीय प्रशासन की पोल खोल दी है. खस्ताहाल सड़कों के चलते बारिश के सीजन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

bad-roads-in-khandwa-are-the-cause-of-accidents
सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क

By

Published : Aug 28, 2020, 3:29 PM IST

खंडवा।शहर की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, ये कहना जरा मुश्किल है. शहर की सड़कों के गड्ढों ने सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी है. हालात ये है कि, सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. जो कभी भी किसी अनहोनी का सबब बन सकती है. वहीं आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से सड़कों के पेंचवर्क और डामरीकरण की मांग की है.

सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क
दरअसल बारिश का सीजन शुरू होते ही शहर की मुख्य सड़कें जर्जर हालात में पहुंच गई हैं. अब इन सड़कों पर बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं. रामेश्वर रोड़, ईमलीपुरा सड़क, मोघट रोड़, जलेबी चौक, खानशाहवली, गुलमोहर कॉलोनी रोड, एलआईजी कॉलोनी रोड सहित शहर के कई क्षेत्रों में सड़कों की मौजूदा हालात से शहरवासी परेशान हैं. हर दिन गड्डों से पटी पड़ी सड़कों पर हादसे हो रहे हैं. बीते दिनों खंडवा के चिड़िया मैदान क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की जान चली गई. वहीं एक अन्य हादसे में पंधाना रोड़ क्षेत्र में भी एक युवक की हादसे के चलते मौत हो गई. इसी तरह हर रोज हादसें हो रहे हैं. जिसमें कई लोग घायल हो जाते हैं, तो कइयों की जान चली जाती है.

खस्ताहाल सड़कों को लेकर जब नगर निगम के जिम्मेदारों से बात की गई, तो उन्होंने एक हफ्ते में पेंच वर्क कराने की बात कही. साथ ही कहा कि, बारिश के बाद डमरीकरण का कार्य भी किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री पीएस झानिया ने अपने विभाग के तहत आने वाले सड़कों की खस्ताहाल मामले पर कुछ बोलने से ही इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, वे कुछ नहीं बोलेंगे, कोई भी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत दी जाएगी. यह रवैया पीडब्ल्यूडी जैसे बड़े विभाग के अधिकारियों का है.

रामेश्वर रोड क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत के चलते लोगों में जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भारी आक्रोश है. लोगों का कहना हैं कि, इस रोड की हालत पिछले एक महीने से खराब हो चुकी है. सड़क में ऐसे जानलेवा गड्ढे हो गए हैं कि, आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है. बताया जा रहा है कि, इसी रोड से खंडवा के विधायक देवेन्द्र वर्मा भी आते- जाते हैं, इसके बावजूद उनका ध्यान इस ओर नहीं जाता है. इसे लेकर क्षेत्रवासी भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

वहीं विधायक देवेंद्र वर्मा ने सड़कों की जर्जर हालत को लेकर कहा कि, बारिश की वजह से सड़कों में गड्ढे हो गए हैं. हमने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्द गड्ढे भरकर पेंच वर्क करने के निर्देश दिए हैं. बारिश के सीजन के बाद खराब सड़कों का डामरीकरण भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details