खंडवा।नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा जिले के सभी ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा कोरोनो वायरस से आम लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो एवं फोटो जारी किए गए हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें सभी स्वयंसेवक मास्क पहनकर एवं अलग-अलग नारे लिखकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. 'कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है. इससे अपने आप को और देश को बचाना हैं'. ऐसी लोगों से अपील की जा रही है.
कोरोना से बचने के लिए दिया जा रहा जागरूकता संदेश, देखें वीडियो
नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा जिले के सभी ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा कोरोनो वायरस से आम लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो एवं फोटो जारी किए गए हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो के माध्यम से लोगों से कोरोना महामारी से बचने की अपील की जा रही है.
ऐसे दिया जा रहा है जागरूकता का संदेश
नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक जितेंद्र चाकरे के मुताबिक सभी 7 ब्लॉक के स्वयंसेवक इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को जागरूक कर रहे हैं. और अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को इस महामारी के बारे में और इससे बचने के उपाय बता रहे हैं.