खंडवा। जिले के संजय नगर क्षेत्र में जैन कुएं के पास विशाल राठौर नाम के युवक पर तीन युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बता दें कि वह अपने पिता और छोटे भाई के साथ जैन कुएं के पास खड़ा था. इसी दौरान विशाल पर तीन युवकों ने पहले गाली गलौच की, उसके बाद हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए भाई सोनू राठौर के साथ उन्होंने मारपीट भी की. हमले में घायक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपसी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - चाकू से हमला
संजय नगर क्षेत्र में एक युवक पर तीन अज्ञात युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने घायल युवक और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
आपसी रंजिश में युवक पर किया चाकू से हमला
वहीं जब परिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए जा रहे थे, उस दौरान भी आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर मारपीट की. फिलहाल पदम नगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने घायल युवक और उसके परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.