मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी MLA विजय शाह के खिलाफ EC में शिकायत करेंगे अरुण यादव, जानें पूरा मामला

कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव बीजेपी विधायक विजय शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे. अरुण यादव ने इस बार प्रदेश की 29 में से 20 सीटें जीतने का दावा किया है. पीएम मोदी पर भी उन्होंने निशाना साधा.

अरुण यादव, प्रत्याशी कांग्रेस

By

Published : Apr 17, 2019, 9:00 AM IST

खंडवा। खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव बीजेपी विधायक विजय शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे. अरुण यादव ने कहा कि बीते रविवार को सीएम कमलनाथ की सभा में विजय शाह ने अपने समर्थकों ने साथ हंगामा किया था, जो सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है.

अरुण यादव ने कहा कि जिस तरह से हरसूद में सीएम कमलनाथ की सभा स्थल पर बीजेपी विधायक विजय शाह ने हरकत की, उससे बीजेपी की हालत पता चलती है. सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी की हालत 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसी हो गयी है. बता दें कि हदसूद क्षेत्र में सीएम कमलनाथ की सभा से पहले स्थानीय विधायक अपने समर्थकों के साथ सभा स्थल पहुंचे थे और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए हंगामा किया था.

अरुण यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.


पीएम मोदी के चुनावी अभियान को टारगेट करते हुए अरुण यादव ने कहा कि पीएम मोदी खुद को चौकीदार बताते हैं, जबकि उनकी सरकार में नीरव मोदी जैसे लोग देश का पैसा लेकर विदेश भाग गये. खंडवा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नंदुकमार चौहान पर उन्होंने निशाना भी साधा. अरुण यादव ने कहा कि जिन गांव को नंदकुमार चौहान ने गोद लिया था, वह उनका भी विकास नहीं कर पाए, बाकी का तो छोड़ दीजिए.


अरुण यादव ने इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 सीटों में से 20 सीटें जीतने का दावा भी किया. उन्होंने क्षेत्र के विकास के पर कहा कि वह सामाजिक समुदाय, धर्मिक और व्यापारिक संगठनों से मिलकर विकास के रोडमैप पर चर्चा कर रहे हैं.


दरअसल, इस बार खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्टर होना माना जा रहा है. बीजेपी ने यहां से एक बार फिर नंदुकमार चौहान को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने दिग्गज नेता अरुण यादव को टिकट दिया है, जिससे खंडवा सीट पर मुकाबला रोचक माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details