मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अरुण यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, देखें पूरा इंटरव्यू - अरुण यादव

अरुण यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो वादे किए थे, उसका हिसाब जनता को दें. वहीं उन्होंने कहा कि वह श्रेय लेने की राजनीति नहीं करते.

अरुण यादव ने की ईटीवी से बातचीत

By

Published : Apr 13, 2019, 3:16 PM IST

खंडवा। खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर अरुण यादव को उम्मीदवार के रूप में उतारा है. वहीं चुनावी सभा में शामिल होने आए अरुण यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.


कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान को पांच बार यहां से अवसर मिला, वे अपने 25 साल के कार्यकाल का जनता को लेखा-जोखा दें. अरुण यादव ने कहा कि सासंद नंदकुमार ने किन-किन वादों को पूरा किया पहले यह बताएं. वहीं मेडिकल कॉलेज को अपनी उपलब्धि बताने को लेकर नंदकुमार पर चुटकी लेते हुए अरूण यादव ने कहा कि मैं श्रेय लेने की राजनीति नहीं करता.

अरुण यादव ने की ईटीवी से बातचीत


अरुण यादव ने कहा कि जो भी देश और विश्व में हुआ है, सांसद महोदय उसका श्रेय ले सकते हैं. आदर्श गांव के तहत गोद लिए गांवों की स्थिति पर आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद को एक साल में 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, वो कहां खर्च हुए, जनता को इसका हिसाब दें. सरपंच से लेकर केंद्र तक में बीजेपी की सरकार है, इसके बाद गोद लिए गांवों की क्या हालत है वो साफ देखा जा सकता है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह द्वारा विरोध जताने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है और सभी को अपनी बात रखने का हक है.


गौरतलब है कि खंडवा सीट से कांग्रेस ने अरूण यादव को दो बार अपना उम्मीदवार बनाया है. जहां साल 2009 के लोकसभा चुनाव में अरुण यादव ने नंदकुमार सिंह चौहान को हराया था. वहीं 2014 के चुनाव में मोदी लहर में अरुण यादव को नंदकुमार सिंह चौहान के हाथों बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details