जिले से 600 शिक्षकों का तबादला, हरसूद विधायक ने जिला पंचायत की बैठक में उठाया मुद्दा - 600 शिक्षकों
खंडवा में हरसूद विधायक विजय शाह ने 600 शिक्षकों के तबादले और आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब क्वॉलिटी के सैनेटरी नैपकिन भेजे जाने का मुद्दा जिला पंचायत की सामान्य मीटिंग में उठाया.
खंडवा। जिला पंचायत की सामान्य मीटिंग में हरसूद विधायक विजय शाह ने जिले में शिक्षकों के तबादलो का मुद्दा उठाया. विजय शाह का कहना है कि जिले में शिक्षकों की पहले से कमी है, ऊपर से 600 शिक्षकों के ट्रांसफर कर दिए गए, जबकि इनकी जगह केवल 5 शिक्षक ही आए. उन्होंने कहा कि मीटिंग में मांग उठाई गई है कि जब तक रिलीवर न आ जाए, तब तक ट्रांसफर किए गए शिक्षकों को रिलीव नहीं किया जाए. विधायक विजय शाह ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.