खंडवा। श्रीगणेश गौशाला में पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने गोकाष्ठ बनाने वाली मशीन का शुभारंभ किया. उन्होंने गौशाला के नए परिसर के लिए प्रदेश सरकार से सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर उन्होंने गायों के उपचार के लिए लाई गई लिफ्ट मशीन का भी लोकार्पण किया.
गोकाष्ठ बनने वाली मशीन का शुभारंभ करने पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल पत्नी के साथ श्रीगणेश गौशाला पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री प्रेम सिंह पटेल, विधायक देवेंद्र वर्मा, मांधाता विधायक नारायण पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल के साथ समिति के सदस्यों ने गौ-पूजन की. पूजने के बाद गोकाष्ठ मशीन का लोकार्पण किया. इसके बाद मंत्री पटेल ने गौशाला का निरीक्षण किया. गायों को गुड़ और घास खिलाया.
गोकाष्ठ बनाने वाली मशीन का पशुपालन मंत्री ने किया लोकार्पण - विधायक देवेंद्र वर्मा
पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने खंडवा जिले में गोकाष्ठ बनाने वाली मशीन और लिफ्ट मशीन का लोकार्पण किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि श्रीगणेश गौशाला मध्यप्रदेश की सर्वोत्तम गौशालाओं में से एक है. गौशाला भवन से गायों की शारीरिक स्थिति और उनका सेवा कार्य महत्वपूर्ण है, लेकिन गौशाला अपने भौतिक और सेवा के स्वरूप में सर्वोत्तम है. उन्होंने कहा कि जो नया प्रकल्प गणेश गौशाला का विकसित होगा, उसमें 2000 से अधिक गौवंश की सेवा का कार्य होगा.
कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि गौ-सेवा और पर्यावरण की रक्षा की प्रेरणा गौशाला से मिलती है. प्रारंभ से ही यहां पंचगव्य से वस्तुओं को बनाने और उपयोग करने की प्रेरणा मिलती रही है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ने गौ-सेवा को राष्ट्र सेवा का पर्याय बताया.