मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने अपने ही आदेश में किया संशोधन, ग्रामीण क्षेत्रों में दिए शराब की दुकान खोलने के आदेश - रेड जोन में खंडवा

खंडवा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शराब कि दुकानों को खोलने से मना कर दिया गया था, वहीं मध्यप्रदेश शासन ने जिला प्रशासन को शराब की दुकान खोले जाने को लेकर आदेश जारी किए हैं. जिसमें सभी शराब की दुकानों को सुबह 7 से शाम के 7 बजे तक खोला जाएगा.

Liquor shops opened in Khandwa
खंडवा में खोली गई शराब की दुकानें

By

Published : May 10, 2020, 7:49 PM IST

खंडवा। लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है और इस तीसरे चरण में प्रशासन ने कई तरह की छूट दी हैं, जिसमें शराब की दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं खंडवा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा था जिसे देखते हुए प्रशासन ने खंडवा में शराब की दुकानों को खोलने से मना कर दिया था, लेकिन अब प्रशासन ने आदेश में संशोधन किया है.

मध्यप्रदेश शासन ने जारी किया आदेश

जिले में आज से ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए शराब की दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. जिसके बाद खंडवा जिले में लगभग 57 शराब की दुकानें खोली गई, जहां पहले ही दिन ठेके पर लोगों की काफी संख्या देखने को मिली और लोगों ने जमकर शराब खरीदी.

दरअसल प्रदेश के रेड जोन में खंडवा भी शामिल है, इन जिलों में 5 मई से देशी और विदेशी शराब दुकानें खोले जाने के आदेश जारी हुए थे. वहीं खंडवा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शराब दुकानों के खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं मध्यप्रदेश शासन ने जिला प्रशासन को दूरभाष के माध्यम से जारी आदेश में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानों को खोलने के निर्देश प्राप्त होने के बाद आज से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 57 देशी और विदेशी शराब दुकानें फिर से शुरू की गई हैं.

यहां शराब की दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोला जाएगा, वहीं आज पहले दिन बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री की गई. इसके साथ ही शराब की दुकानों पर पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करें, प्रशासन ने जो निर्देश जारी किए हैं उसमें शराब दुकान पर लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश हैं, वहीं किसी भी स्थान पर इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details