मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल, मंडियों को हाईटेक बनाने की कही बात

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार को खंडवा पहुंचे, उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए मंडियों को हाईटेक करने की बात कही है

Agriculture Minister Kamal Patel reached Khandwa
खंडवा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Nov 19, 2020, 5:32 PM IST

खंडवा।मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार को खंडवा पहुंचे, उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए मंडियों को हाईटेक करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की सभी मंडियां हाईटेक होंगी. किसान की जरूरत के हर सामान के लिए किसान मॉल बनाया जाएगा. यहीं नहीं किसान को हम्माल और तुलावटी खर्च भी नहीं लिया जाएगा.

खंडवा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हम्माल का खर्च व्यापारी वहन करेगा. वहीं खंडवा जिले के खंडवा, पंधाना और मूंदी में व्यापारियों के लिए 1-1 करोड़ की लागत से व्यापारी सभागृह बनेंगे, जिससे किसान और व्यापारी दोनों की ही समस्याएं दूर होंगी.

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा खंडवा में किसानों और मंडियों के उद्धार के लिए बड़ी बड़ी घोषणाएं की हैं. स्मार्ट मंडी एक्ट के तहत सबसे पहले टैक्स को 1.70 से लेकर 0.50 प्रतिशत कर दिया हैं. अब प्रदेश की सभी मंडियों को आधुनिक बनाया जाएगा. मंडियों में किसान की जरूरत का हर सामान उपलब्ध होगा.

खंडवा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल

मंडियों में वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज भी बनाए जाएंगे ताकि अच्छा भाव नहीं मिलने की स्थिति में किसान अपनी फसल को कुछ समय के लिए सुरक्षित रख सकता है. इसके लिए शासन किसानों को सब्सिडी भी प्रदान करेगा. साथ ही अब किसान अपने फसल को देश के किसी भी हिस्से में बिना किसी टैक्स के बेच सकता हैं, जहां उसे अच्छा भाव मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details