खंडवा। कोरोना महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा कर रखा हुआ है, वहीं इस वायरस को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते कई लोगों का व्यापार, काम ठप पड़ा हुआ है, वहीं सबसे ज्यादा संकट रोज कमा कर खाने वालों के सामने खड़ा हो गया है जो काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे. आज उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. बेसहारा लोगों, गरीबों, की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं ताकि वह भूखे न रहें.
इसी कड़ी में खंडवा के आदिवासी ब्लॉक खालवा के आदिवासी गांवों में बेसहारा, गरीबों के लिए सहारा बनकर आगाखांन ग्राम समर्थन समिति सामने आ रही है. समिति के लोग राशन की किट लेकर लोगों के घर-घर जाकर उन्हें बांट रहे हैं, ब्लॉक खालवा के आदिवासी गांव में लोगों के सामने बेरोजगारी, आर्थिक संकट जैसी समस्याएं खड़ी हो गई हैं. इस महामारी के समय में सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थान भी गरीबों और मजदूरों और बेसहारा लोगों के लिए हर संभव प्रयास कर रहें हैं ताकि कोई भी भूखा न रहें.
आगाखांन ग्राम समर्थन समिति पिछले 10 सालों से खंडवा जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा में गरीब ,किसानों के उत्थान के लिए काम कर रही है. समिति के महिला मंडल ने इस कोरोना महामारी के समय गरीब, बेसहारा महिला के चयन कर आर्थिक संकट को देखते हुए राशन किट लेकर आदिवासी ग्राम पहुंची, जहां आज खालवा ब्लॉक के आदिवासी ग्राम मैदारानी में समिति ने राशन किट बांटी.