खंडवा । एक महीने से क्षतिग्रस्त जिले के आशापुर की अग्नि नदी पर बने पुल के मरम्मत का कार्य अब जाकर शुरु हो गया है. मरम्मत कार्य की वजह से भारी जाम लग रहा है जिस कारण लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही यात्री अपनी जान जोख़िम में डालकर पुल पार कर रहे है.
क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत का कार्य एक महीने बाद हुआ शुरू, लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी - प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट
खंडवा जिले के हरसूद के आशापुर की अग्नि नदी पर बना पुल एक महीने पहले भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था ,अब हो रहे पुल की मरम्मत के कारण आवाजाही में लोगों को खासी दिक्कतें हो रही है.
![क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत का कार्य एक महीने बाद हुआ शुरू, लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4253181-thumbnail-3x2-img.jpg)
पुल की मरम्मत से हो रही आवाजाही में दिक्कतें
क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत एक महिने बाद हुई शुरु
बता दें कि लगभग एक महीने पहले भारी बारिश के कारण पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था,जिस वजह से खंडवा-होशंगाबाद-भोपाल हाइवे बंद हो गया था. जिसके बाद प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने क्षेत्र का दौरा कर पुल की मरम्मत कराने के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत की थी,पर इतना समय बीत जाने के बाद भी कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बता दें कि पुराने पुल से सटकर एक नया पुल बन रहा है , जिसका कार्य फिलहाल बंद पड़ा है.
Last Updated : Aug 27, 2019, 2:50 PM IST