खंडवा। हरदा होशंगाबाद मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली अग्नि नदी का पुल जो कि 29 तारीख को आई भारी बाढ़ के चलते लगभग 50% क्षतिग्रस्त हो गया हैं. जिस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं.
हादसे के इंतजार में प्रशासन क्षतिग्रस्त पुल से गुजर रहे वाहन बता दें कि बाढ़ के चलते पुल जर्जर हो चुका है और इसमें कभी भी हादसा होने का खतरा मडंरा रहा हैं. अभी तक इस क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत कार्य का केवल 10% भाग ही हो पाया हैं. जिसके बाद पुल से दो पहिया तथा चार पहिया वाहन की निकासी चालू हो गई इससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती हैं.इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं.
जहां से प्रशासन के कई अधिकारियों की गाड़ी इस क्षतिग्रस्त पुल से गुजर चुकी हैं जिसके बाद भी उनका ध्यान इस ओर नहीं गया.
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने निरीक्षण के बाद पुल के मरम्मत कार्य हेतु 50 लाख रुपये स्वीकृत कर मरम्मत कार्य करने का आश्वासन व आदेश दिया था. साथ ही पुल निर्माण मरम्मत कार्य शीघ्र करने को कहा गया था. लेकिन पुल क्षतिग्रस्त हुए आज लगभग एक महीना हो चुका है जिसके बाद भी मरम्मत कार्य केवल 10% ही हुआ हैं.