खंडवा। कोरोना नियमों का उल्लंघन कर अपनी भतीजी की शादी करवाना खंडवा के बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा को महंगा पड़ा है. विधायक की भतीजी की शादी 20 मई को होनी थी, लेकिन इसकी जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टेंट खुलवाया है. विधायक के भाई ने सामान्य दिनों की तरह ही अपनी बेटी की शादी करने के लिए भारी सजावट की, शादी के कार्ड छपवाए और भारी तादाद में अपने परिजनों को शादी में शामिल किया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करते हुए विधायक के भाई और टेंट संचालक से खिलाफ मामला दर्ज किया है.
- ऐसे रुकवाई गई MLA की भतीजी की शादी
जिला प्रशासन ने शादी की सूचना मिलते पर इस पर एक्शन लिया. एसडीएम ममता खेड़े, नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मंडप में विवाह की रौनक सन्नाटे में तब्दील हो गई. गुरुवार शाम आने वाली बरात से पहले ही एसडीएम ने टेंट खुलवा दिया और चेतावनी इकट्ठा होने की चेतावनी दी.