मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के चलते प्रशासन ने 8 मकानों को किया ध्वस्त - खंडवा न्यूज

खंडवा के तीन पुलिया पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते प्रशासन और निगम कर्मचारियों ने चिड़िया मैदान क्षेत्र में अवैध रूप से बने 8 मकानों को ध्वस्त कर दिया. बता दें की ये मकान रेलवे के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने सालों से बनाकर लोगों को किराए से दे रखे थे.

Administration demolished 8 houses
प्रशासन ने किया 8 मकानों को किया ध्वस्त

By

Published : Feb 29, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:23 PM IST

खंडवा। जिले के तीन पुलिया पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा हैं. इसके चलते आज प्रशासन और निगम कर्मचारियों ने चिड़िया मैदान क्षेत्र में अवैध रूप से बने 8 मकानों को ध्वस्त कर दिया. ये मकान रेलवे के चतुर्थ क्लास कर्मचारियों ने सालों से बना रखे थे और उन्हें किराए से दे रखा था.

प्रशासन ने किया 8 मकानों को किया ध्वस्त

दरअसल चिड़िया मैदान स्थित रेलवे क्वार्टर में प्रशासन ने 8 मकानों को गिरा दिया. ये मकान सालों से रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बने थे. खास बात ये हैं कि ये मकान रेलवे के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के हैं. जो कि सालों से बनाकर लोगों को किराए से दे रखे थे.

बता दें की खंडवा में अंग्रजों के जमाने की तीन पुलिया बनी हुई हैं और समय के साथ अब यातायात के भारी दबाव के चलते इस पुलिया के ऊपर तीन भुजाओं वाला ओवर ब्रिज बन रहा हैं. इस ब्रिज की तीन भुजाएं अलग-अलग दिशाओं में रहेगी. वहीं इसका एक सिरा चिड़िया मैदान क्षेत्र में आएगा, जिसके चलते प्रशासन ने इन मकानों को ध्वस्त कर दिया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details