खंडवा: मोरटक्का में नाव दुर्घटना के बाद ओमकारेश्वर में नाव संचालन को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में शनिवार शाम 4 बजे पुलिस थाना कंट्रोल रूम में एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी एसडीओपी राकेश पेन्ड्रो मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोनिका, पारधी थाना प्रभारी श्रीराम जामरे अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ओंकारेश्वर मोरटक्का के नाविकों, पत्रकार और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक बैठक ली, जिसमें ओंकारेश्वर के नाविकों को निर्देश दिए गए कि अपनी नाव में सुरक्षा के पूरे इंतजाम रखें.
मोरटक्का नाव दुर्घटना के बाद ओमकारेश्वर में प्रशासन सक्रिय - morattka boat accident
मोरटक्का में नाव दुर्घटना के बाद ओमकारेश्वर में नाव संचालन को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में शनिवार शाम 4 बजे पुलिस थाना कंट्रोल रूम में बैठक की गई है जिसमें नाविकों को सुरक्षा के लिहाज से विशेष निर्देश दिए गए हैं.
मोरटक्का नाव दुर्घटना के बाद ओमकारेश्वर में प्रशासन सक्रिय
अधिकारियों ने कहा है कि लाइफ जैकेट, चप्पू, बांस और नांंव में दो नाविक होना अनिवार्य है, प्रत्येक नाव में 10 सवारी की जगह अब 7 सवारी ही बैठाने के निर्देश दिए गए हैं. सूर्यास्त के बाद में नौका संचालन पर की मनाही की गई है. साथ ही 7 दिन के अंदर नाविक एवं प्रशासनिक अधिकारी मिलकर विशेष नियम बनाएंगे, जिससे कि आने वाले समय में नाव दुर्घटनाएं ना हो और सुचारू रूप से नियमों के अनुसार नावों का संचालन हो.