मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जब्त - 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर

खंडवा के निहालवाड़ी में शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध मुरुम उत्खनन की जानकारी मिलते ही पटवारी अंकिता डावर ने मौके पर पहुंचकर 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जब्त किए.

पंधाना तहसील में जब्त हुए अवैध उत्खनन वाले वाहन

By

Published : Aug 7, 2019, 11:44 AM IST

खंडवा। जिले में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है. निहालवाड़ी गांव में शासकीय जमीन पर अवैध मुरुम उत्खनन की जानकारी पटवारी अंकिता डावर को मिली. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. वहां पाया गया कि मुरुम का उत्खनन किया जा रहा है, जिसके बाद टीम ने 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. एसडीएम हेमलता सोलंकी की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई हुई.

अवैध उत्खनन में शामिल 3 वाहन जब्त
तहसील कार्यालय में जब्ती बनाकर इसे पंधाना थाने के सुपुर्द किया गया. जेसीबी और 2 ट्रैक्टर से अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था. इन तीनों वाहनों पर कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार कर इसे पंधाना थाने के सुपुर्द किया गया.इस बारे में तहसीलदार राधा महंत ने बताया कि पटवारी अभिलेख के मुताबिक खसरा नं.05 छोटे झाड़ के जंगल मद में अंकित है और यहीं पर उत्खनन चल रहा था. मौके पर पटवारी अंकिता डावर और बंटी चौहान ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर जब्ती की कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details