अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जब्त - 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर
खंडवा के निहालवाड़ी में शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध मुरुम उत्खनन की जानकारी मिलते ही पटवारी अंकिता डावर ने मौके पर पहुंचकर 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जब्त किए.
पंधाना तहसील में जब्त हुए अवैध उत्खनन वाले वाहन
खंडवा। जिले में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है. निहालवाड़ी गांव में शासकीय जमीन पर अवैध मुरुम उत्खनन की जानकारी पटवारी अंकिता डावर को मिली. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. वहां पाया गया कि मुरुम का उत्खनन किया जा रहा है, जिसके बाद टीम ने 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. एसडीएम हेमलता सोलंकी की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई हुई.