खंडवा। कलेक्टर अनय द्विवेदी के निर्देश पर नगर निगम खंडवा की टीम ने शहर के बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया. जहां सड़क पर लगे बहुत से ठेले हटा दिए गए प्रशासन ने यहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होने पर अतिक्रमण हटाने का फैसला किया हैं.
नगर निगम खंडवा ने बस स्टेशन के सामने फल व्यवसायियों की दुकानों को हटा दिया है. इसके साथ ही इंदिरा चौक स्थित नाश्ते और अन्य दुकानों को भी हटाया गया है. कलेक्टर ने बताया कि इन दुकानों पर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसके चलते अतिक्रमण हटाया गया. वहीं इन व्यवसायियों ने रोजी-रोटी का हवाला देते हुए कलेक्टर से गुहार लगाई है कि इनकी दुकाने न हटाई जाए.
नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर की कार्रवाई - हटाया फल और ठेले का अतिक्रमण
खंडवा में कलेक्टर के निर्देश पर सड़क किनारें दुकान लगाकर फल बेचने वालों पर कार्रवाई की गयी. प्रशासन का कहना है कि यहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके चलते अतिक्रमण हटाया गया.
अतिक्रमण हटाते हुए
निगम के प्रभारी आयुक्त दिनेश मिश्रा ने कहा कि बस स्टैंड पर फल व्यवसायियों और इंदिरा चौक पर चाय, नाश्ते की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुट रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था इसके चलते कलेक्टर अनय द्विवेदी ने यहां अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं फल सब्जी की दुकान लगाने वालों के लिए कहा गया की एक जगह दुकान लगाने से भीड़ इकट्ठा होती है. जिसके लिए इन्हें घर-घर घूम कर फल बेचने की परमिशन दी गयी है.