मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर भड़काऊ और असामाजिक तत्वों का प्रचार करने वालों की खैर नहीं, जाना पड़ सकता है जेल - kandwa news

जिले में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर असामाजिक और सांप्रदायिक पोस्ट को ट्रेस किया जा रहा है. अब सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टर को लेकर एसपी सख्त

By

Published : Jul 13, 2019, 3:31 PM IST

खंडवा। खंडवा एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं और अफवाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. इसमें सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट का प्रचार-प्रसार करने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टर को लेकर एसपी सख्त

पिछले दिनों जिले में गौतस्करी की घटना के बाद सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट करने वालों को लेकर अब खंडवा पुलिस सख्त हो गई है. दरअसल, जिले में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर असामाजिक एवं सांप्रदायिक पोस्ट को ट्रेस किया जा रहा है.क्योंकि आगामी त्यौहारों में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बिगड़ने की संभावना होती है. ऐसे लोगों पर सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी.

धारा 144 के तहत होगी कार्रवाई
ऐसे में इस तरह के लोगों पर आईपीसी की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी. खंडवा एसपी ने कहा कि किसी भी तरह के विवादित पोस्ट, वीडियो,फोटो को शेयर नही करने की अपील की गई हैं. आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने पर संबंधित के सख़्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी हैं.बता दें कि खंडवा प्रदेश के संवेदनशील में आता हैं हर साल कोई त्यौहारों पर कोई न कोई विवाद की स्थिति बनती हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details