खंडवा। सोमवार को सीधी के बाद प्रदेश में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खंडवा जिले में 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. बच्ची का शव एक किराना दुकान की छत पर मिला है. इस मामले के खुलासे के बाद से ही दुकान संचालक लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.
संदिग्ध हालत में छत के कोने पर पड़ा था शव
मामला धनगांव थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे बच्ची किराना दुकान पर गई थी. करीब दो घंटे तक जब वह वापस नहीं आई, तो परिजन उसे तलाशने लगे. जब परिजनों ने किराना दुकान आ कर देखा तो यहां ताला लगा हुआ था. बच्ची के अचानक लापता होने की जानकारी मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों के साथ गावं के कुछ युवक भी बच्ची को तलाशने लगे. इस बीच कुछ लोग किराना दुकान की छत पर पहुंचे, जहां बच्ची का शव संदिग्ध हालत में एक कोने में पड़ा हुआ मिला.
मामले में जांच शुरू
जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे. बच्ची का शव देखते हुए उनके पैरो तले की जमीन खिसक गई. बदहाल परिजन बच्ची के शव के पास रोने लगे. जैसी ही घटना की जानकरी धनगांव पुलिस को मिली तो FSL और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
FSL टीम ने शव को देखने के बाद आसपास की जगह सर्चिंग की है. SP विवेक सिंह भी थोड़ी ही देर बाद घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलाहाल पुलिस जांच में जुट गई है.