खंडवा। फर्जी सीबीआई अधिकारी और नेता बनकर लोगों को ठगने वाले शातिर ठग को खंडवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोघट थाना पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर आनंद नगर से फर्जी CBI अधिकारी अनिरुद्ध मोतेकर के मकान पर दबिश देकर वहां से वायरलेस सेट और कई फर्जी दस्तावेज जब्त कर उसे हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस की पूछताछ जारी है.
शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
मामले का खुलासा करते हुए खंडवा पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने आनंद नगर में आलीशान ऑफिस और मकान बना रखे थे. जहां से वो लोगों के साथ ठगी का धंधा करता था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि अनिरुद्ध मोतेकर ने उनके साथ ठगी की है. जिसके बाद सीएसपी ललित गठरे और मोघट थाना पुलिस ने अनिरुद्ध के घर दबिश दी हैं.
कमरे की सर्चिंग करने पर वहां मिले दस्तावेजों ने पुलिस को चौंका दिया. जहां मध्यप्रदेश सरकार, गृह सचिव, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संस्थाओं के दस्तावेज बरामद हुए हैं. फर्जी तरीके से उसने इन विभागों के दस्तावेज बना रखे थे. एसपी सिंह ने कहा कि आरोपी अनिरुद्ध पर नौकरी दिलवाने, इन्श्योरेंस करवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है. उसने फर्जी मार्कशीट भी तैयार की है.
लोगों को बनाता था ठगी का शिकार
एसपी ने बताया कि अब तक तीन लोगों की शिकायतें मिली हैं, जिनसे जालसाजी करके वो 2 लाख रुपए ले चुका हैं. अनिरुद्ध के कमरे से जिस तरह के दस्तावेज मिले हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं. सरकारी विभागों के लैटरपैड जो उसने फर्जी तरीके से बना रखे थे. इसके साथ ही सीबीआई अधिकारी बनकर भी उसने कुछ लोगों से ठगी की है. वो खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता था. इसके अलावा मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से भी पहुंच बताकर उनसे काम करवाने के नाम पर रुपए लेता था. अनिरुद्ध पर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया गया है. लैटरपेड, आईडी कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है.