खंडवा। धनराज हत्याकांड के मुख्य आरोपी फिरोज को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. इसका एक साथी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस अब आरोपी फिरोज से पूछताछ कर रही है कि उसने धनराज से हत्या क्यों की. वहीं पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी.
सीएसपी ललित गठरे में बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की तलाश की गई. मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी के आधार पर फिरोज उर्फ राजा का होना पाया गया. फिरोज का सहयोग करने वाला सोहेल उर्फ सोनू को पुलिस ने पहले ही अपनी गिरफ्त में ले लिया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में टीमें बनाकर हरदा, बुरहानपुर, भोपाल और देवास रवाना की गई.