मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में दुकानदार की अनोखी पहल, बुजुर्ग और असहाय के घर तक पहुंचाते हैं राशन - दुकानदार की अनोखी पहल

खंडवा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान चलाने वाले मनोज बड़सर ने एक सराहनीय पहल की है. वे बुजुर्ग और असहाय लोगों के घर तक राशन पहुंचाते हैं.

खंडवा में दुकानदार की अनोखी पहल

By

Published : Sep 6, 2019, 12:30 PM IST

खंडवा। सस्ते दाम पर मिलने वाले सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर आमतौर पर आपने लंबी-लंबी कतारें देखी होंगी, गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को यहां सस्ता राशन मिलता है. कई बार लंबी लाइन के कारण लोगों को परेशान भी होना पड़ता है. लेकिन अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दुकान चलाने वाले मनोज बड़सर ने बुजुर्गों और असहायों के लिए सराहनीय पहल की है. वे ऐसे लोगों के घरों तक राशन पहुंचाते हैं, ताकि उन्हें लंबी-लंबी लाइनों के कारण परेशान नहीं होना पड़े.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानदार की सराहनीय पहल

मनोज पीओएस मशीन और साथ में अनाज लेकर बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन का वितरण करते हैं. महाराणा प्रताप वार्ड की सरकारी राशन की दुकान में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को एक रुपए किलो अनाज मिलता है, इसके साथ ही सस्ते दाम पर नमक, केरोसिन और चीनी भी दी जाती है. मनोज यहां आने वाले दिव्यांगों, वृद्धों या अन्य शारीरिक परेशानी की वजह से दुकान तक अनाज लेने नहीं पहुंचने वाले लोगों को चिन्हित करते हैं और उनके घर तक राशन पहुंचाते हैं.

गौरतलब है कि सरकार की ओर से यह निर्देश जारी हैं कि जो लोग अनाज खरीदने के लिए किसी कारणवश दुकान तक नहीं आ सकते हैं, उन्हें घर तक अनाज पहुंचाया जाए. यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में सभी दुकानों के लिए है, लेकिन कोई भी दुकानदार इतनी परेशानी उठाना नहीं चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details