मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह में पैदल रैली निकालकर किया जागरूक - खंडवा पैदल रैली

खंडवा में यातायात नियमों का पालन करने के लिए सोमवार को पैदल रैली निकाली गई. स्कूली बच्चों के साथ ही रैली में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे.

A rally was organized for awareness in Khandwa
पैदल रैली

By

Published : Jan 25, 2021, 7:36 PM IST

खंडवा। यातायात नियमों का पालन करने के लिए सोमवार को पैदल रैली निकाली गई. स्कूली बच्चों के साथ ही रैली में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे. रैली से पहले वहां मौजूद लोगों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. इसके साथ ही यहां महिला अपराध को लेकर भी जानकारी दी गई.

ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस माह के अंतगर्त अलग-अलग कार्यक्रम कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने रैली का आयोजन किया. पुलिस कंट्रोल रूम से दोपहर में रैली निकाली गई. रैली में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थओं के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था.

इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी रैली में शामिल रहे. पुलिस कंट्रोल रूम में रैली से पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाईश दी. इस दौरान सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलवाई गई. इसके बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलावा ने रवाना किया. रैली में वे भी विद्यार्थियों के साथ पैदल चली. ट्रैफिक डीएसपी संतोष कोल और सुबेदार धरम भी रैली में साथ चलते रहे. रैली में हेलमेट लगाए, लायसेंस लेकर ही वाहन चलाए, वाहन धीरे चलाए, प्रेशर हार्न का उपयोग नहीं करे जैसे संदेश लिखी हुई तख्तियां विद्यार्थियों ने थाम रखी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details