मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में पाया गया कोरोना संक्रमण का एक और मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 81 - sample for corona investigation

खंडवा जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुलमोहर कॉलोनी में रहने वाले एक और कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है.

a-new-corona-positive-was-found-again-in-khandwa
खंडवा में फिर मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 14, 2020, 3:09 PM IST

खंडवा।जिले में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. जहां 2 दिन पहले लगभग 20 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, तो वहीं आज एक और मामला सामने आया है. जिले की गुलमोहर कॉलोनी से लिए गए कोरोना संदिग्धों के सैंपल्स में से 16 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें से 15 की रिपोर्ट नेगेटिव, जबकि एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

खंडवा में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक के बाद एक नया आंकड़ा जुड़ रहा हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 81 हो गई हैं. बता दें 2 दिन पूर्व 20 नए पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद खंडवा में हड़कंप मच गया था, पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस संभाग में फिलहाल बुरहानपुर 110 मामलों के साथ सबसे आगे हैं. वहीं खरगोन 97 मामलों के साथ निमाड़ में दूसरे स्थान पर है, तो वहीं खंडवा 81 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है. फिलहाल बड़वानी जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुका हैं, क्योंकि यहां सभी पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details