खंडवा। जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं जिससे स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. वहीं बीती रात फिर 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 770 हो गई है.
खंडवा: जिले में मिले कोरोना के 8 नए पॉजिटिव केस, संख्या पहुंची 770 - total Number of positive patients 770
जिले में देर रात आई रिपोर्ट में 8 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इन सभी मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं अबतक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 770 हो गई है.
खंडवा में पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी हैं, फिलहाल 8 नई पॉजिटिव मरीज मिलने से कोरोना के मामलों की संख्या 770 हो गई हैं. यह मामले शहर के प्रभुपुरम कॉलोनी, वत्सला विहार, गणेश तलाई, संजय नगर, सिंघाड़ तलाई, सिंधी कॉलोनी, और आदर्श नगर छिपा कॉलोनी से सामने आए हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है.
बता दें जिले में अब तक 15733 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए जा चुके हैं. जिनमें से 770 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं 667 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं, वहीं अब तक 20 लोग इस खतरनाक संक्रमण से अपनी जान दे चुके हैं.