खंडवा। जिले में एक बार फिर कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. रविवार को आई 162 लोगों की रिपोर्ट में से 8 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 154 रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें खंडवा के छोटा अवार से 2, सैफी कॉलोनी से 2, पालिटेक्निक कैम्पस से 1, पड़ाव स्थित राम नगर से 1, मीठा रामनगर से 2 मिलाकर कुल 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 8 में से 4 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 2 मेडिकल स्टोर्स और फीवर क्लीनिक से आई रिपोर्ट और 2 ओपीडी से लिए गए सैंपल वाले मरीज हैं.
खंडवा में मिले 8 नए कोरोना मरीज, तीन दिन में 24 संक्रमित
इससे पहले जून का एक पखवाड़ा बीतने पर कोरोना के मरीज सामान्य रूप से बढ़ रहे थे, लेकिन इस महीने के आखिर के 3 दिनों में 24 कोरोना मरीज मिल चुके हैं.
खंडवा
जून के आखिर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इससे पहले जून का एक पखवाड़ा बीतने पर कोरोना के मरीज सामान्य रूप से बढ़ रहे थे, लेकिन इस महीने के आखिर के 3 दिनों में 24 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इस तरह जिले में अब तक कुल 310 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 5663 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 5007 रिपोर्ट निगेटिव आई है और 263 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 17 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.