खंडवा। रविवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 69 पॉजिटिव मामले आने के बाद अब खंडवा जिले में कोरोना के कुल 165 मामले सामने आ चुके हैं. इसी आंकड़े के साथ खंडवा निमाड़ में पहले स्थान पर काबिज हो चुका है. खंडवा ने बुरहानपुर और खरगोन को कोरोना संक्रमण में पछाड़ दिया है.
खंडवा में कोरोना का कहर जारी जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि रविवार को 205 लोगों की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें से 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी लोग सिंधी कॉलोनी, घासपुरा, कहारवाड़ी, गंजबाजार, सराफा बाजार, बड़ाबम, संजय नगर, टपालचाल, क्षेत्रों के हैं.
खंडवा जिले में मौजूदा समय में कुल 165 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वही 39 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल 118 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं और जिला अस्पताल के कोविड-19 में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं.
हालांकि रविवार को एक राहत की खबर यह रही कि 3 कोरोना के मरीज स्वस्थ घोषित होकर अपने घर लौट गए. वहीं अभी तक खंडवा में 2 हजार 319 सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिनमें 1 हजार 649 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं. वहीं 165 पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ साथ अब कंटेंनमेंट क्षेत्रों की संख्या 16 हो गई है. वहीं जिला प्रशासन आगामी 20 मई तक 24 कोरोना के मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज करने का दावा कर रहा है.