खंडवा। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शहर में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. साेमवार को लापरवाह लोगों पर कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरा और अनावश्यक रूप से घुमने वाले 60 से अधिक लोगों के चालान काटे गए. इसके साथ ही 30 लोगों से यह लिखवाकर छोड़ा गया कि वह अब अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलेगें.
- दुकानों पर भी कार्रवाई
शहर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए सोमवार दोपहर में करीब 1 बजे ट्रैफिक डीएसपी संतोष कोल और कोतवाली थाना प्रभारी नगर निगम चौराहे पर पहुंचे. उन्होंने चौराहे से आने-जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की. शहर में चेकिंग अभियान के दौरान प्रशासन ने दुकानों पर लगी भीड़ को लेकर भी कार्रवाई की है.