मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 6 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 221 - Khandwa

जिले में एक के बाद एक कोरोना अपडेट आ रहे हैं, जहां लगातार पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही हैं. सुबह 2 पॉजिटिव मामले आने के बाद दोपहर में 6 नए पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसके बाद अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 221 हो गई है.

Confirmation of 8 corona positive patients in Khandwa
खंडवा में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टी, कुल संख्या हुई 221

By

Published : May 23, 2020, 5:11 PM IST

खंडवा।मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं प्रशासन भी लोगों से अपील कर रहा है कि घरों में रहें और सुरक्षित रहें. खंडवा में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. आज सुबह कोरोना के 2 नए मामलें सामनें आए थे, वहीं दोपहर होते तक 6 और कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे आज 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई है.

जानकारी के मुताबिक 50 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. ये सभी कोरोना पॉजिटिव खंडवा के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों हातमपुरा, सिंधी कॉलोनी, गणेश तलाई, और संजय नगर के बताए जा रहे हैं. आज के मामलों के बाद खंडवा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 221 हो गई है.इस तरह से मामलों के बढ़ने के बाद प्रशासन की ढील साफ देखने को मिल रही है.

प्रशासन का कहना है कि जिले में लगभग 2700 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसके बाद उनमें लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, वहीं खंडवा में 17 कोरोना प्रभावित क्षेत्र हैं, जहां से सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट लिस्ट छान रही है और उनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज रही है, जिसके बाद लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़ते नजर आ रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details