मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा : 6 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक, अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज

गुरूवार को खंडवा में 6 कोरोना के मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में कोरोना वायरस एक्टिव केस की संख्या 14 हो गई है.

6 corona patient after recovery discharged in khandwa
6 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज

By

Published : May 28, 2020, 9:44 PM IST

खंडवा। जिले में आज 6 कोरोना मरीजों को स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. इन 6 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद अब कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 199 हो गई हैं. तो वहीं खंडवा जिला अस्पताल के आइसलोशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या भी घटकर 14 हो गई हैं.

गुरूवार को खंडवा जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों में से 6 को स्वस्थ घोषित करने के बाद घर के लिए छुट्टी दे दी गई. वहीं 6 ओर लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद अब जिले में कुल डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 199 हो चुकी है. वहीं खंडवा मेडिकल कॉलेज से 15 सैंपल रिपोर्ट भी प्राप्त हुई. ये सभी रिपोर्ट नेगेटिव रही.

वहीं जिले में बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में पॉजिटिव नहीं आने से प्रशासन सहित जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है. जिले में अब तक 235 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से अच्छी बात यह है कि 199 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब तक 12 की मौत भी चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details