खंडवा। सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई. जिसमें नगर निगम सीमा में 50 फीसदी शहर को खोलने पर सहमति बनी थी. इसके लिए देर रात स्थानीय प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं. जिसके अनुसार शहर को सम और विषम की तारीखों के अनुसार विभिन्न मार्गों के बाजार खुलेंगे. मंगलवार को सम अंकों के बाजार खुलेंगे. प्रशासन द्वारा जारी सूची में शहर में हर दिन 50 फीसदी बाजार खुलने जा रहे हैं.
ऑड-इवन फॉर्मुले पर खुलेगी 50 फीसदी दुकानें इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. वहीं कंटेंनमेंट क्षेत्रों में अभी कुछ प्रतिबंधित रहेगा. इन क्षेत्रों के रहने वाले किसी भी क्षेत्र में दुकानें नहीं खोल सकेंगे. इसके अलावा नगर निगम सीमा के बाहर सभी दुकानें खोली जा सकेंगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है.
कोरोना वायरस को लेकर बीते दो महीने से ज्यादा समय से देश में लॉकडाउन जारी है. हालांकि, लॉकडाउन-4 में कई जगहों पर लॉकडाउन लगा हुआ था, लेकिन खंडवा प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए दुकानों को बंद रखा था. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने छूट देते हुए मंगलवार से 50 फीसदी दुकानें खोलने का निर्णय लिया है. जिसके चलते शहर की 50 फीसदी दुकानें ऑड-ईवन फार्मुले के तहत दुकानें खुलेंगी.
यहां खलेंगी दुकानें
दायीं तरफ सम तारीखों में खुलने वाली दुकानें
- रामनगर से इंदिरा चौक- केशर होटल से शर्माजी नमकीन वाालों की दुकान तक
- माता चौक से जेल रोड मार्ग- आदिवसी कन्या छात्रावास से वाडा भाई की होटल तक
- रतागढ़ से इंदिरा चौक तक- एमव्हीडी कॉलोनी से शहीद सीताराम मार्केट तक
- महात्मा गांधी मार्ग, बांबे बाजार होते हुए इंदौर रोड तक- गांधी भवन से होटल सिसोदिया तक
- बस स्टेंड से कहारवाड़ी होते हुए जलेबी चौक तक- रामसिंह चावला कंपनी से होटल चलते चलते तक
- हजरत खानशाह वली वार्ड से पंधाना रोड आवना नदी तक- दरगाह की लाईन से लखन आनंद के गोडान तक
- आनंद नगर रोड रामनेश्वर होते हुए बड़ा बम चौक तक- राज रेसिंडेंसी की लाइस से दुर्गामाता मंदिर बड़ाबम तक
- तीन पुलिया से इमलीपुरा होते हुए नेहरू स्कूल मार्ग- मां शारदा होटल से नेहरू स्कूल तक
- मालीकुंआ रोड से हरीगंज होते हुए शिवाजी चौक तक- भगत वकील से शिवाजी चौक मस्जिद तक
- तीन पलिया से रेलवे स्टेशन मार्ग तक- प्रकाश टॉकिड से बस स्टैंड तक
- जय अंबे चौक से दादाजी मंदिर चौक तक- दीनदयाल मार्केट से नई आनाज मंडी तक
- पुरानी इंदौर रेलवे लाइन मार्ग- चंपालन की होटल से इंदौर नाका मंदिर के सामने तक
बायीं तरफ सम तारीखों में खुलने वाली दुकानें
- रामनगर से इंदिरा चौक-रामनगर भैरव मंदिर से एन कॉलेज तक की दुकानें
- माता चौक से जेल रोड मार्ग- जिला उद्योग विभाग से बेगु की दुध डेयरी माता चौक तक
- रतागढ़ से इंदिरा चौक तक- सेंट्रल स्कूल से बीजेपी कार्यालय तक
- महात्मा गांधी मार्ग, बांबे बाजार होते हुए इंदौर रोड तक- बीएसएलएल कार्यालय से किशोर कुमार समाधी तक
- बस स्टेंड से कहारवाड़ी होते हुए जलेबी चौक तक- दीनदयाल रसोई योजना से जैन फर्नीचर तक
- हजरत खानशाह वली वार्ड से पंधाना रोड आवना नदी तक- गोलानी पेट्रोल पंप की लाईन से रिलायंस पेट्रोल पंप की लाइन तक
- आनंद नगर रोड रामनेश्वर होते हुए बड़ा बम चौक तक- होटल आंगन ढाबे से बड़ाबम पुलिस कंट्रोल रूम तक
- तीन पुलिया से इमलीपुरा होते हुए नेहरू स्कूल मार्ग- महाराष्ट्र बैंक से उत्कृष्ट स्कूल तक
- मालीकुंआ रोड से हरीगंज होते हुए शिवाजी चौक तक- आस्था पैलेस से नगर निगम वाटर वर्क्स तक
- तीन पलिया से रेलवे स्टेशन मार्ग तक- तीन पुलिया से रेलवे स्टेशन तक
- जय अंबे चौक से दादाजी मंदिर चौक तक- जय अंबे चौक से दादाजी मंदिर चौक तक
- पुरानी इंदौर रेलवे लाइन मार्ग- धरमकांटे से इंदौर रोड भैरव मंदिर तक