मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में मिले 5 नए कोरोना मरीज, कुल संख्या 380 - आइसोलेशन वार्ड में 58 लोग भर्ती

जिलें में गुरुवार देर रात आई 61 सेंपल की रिपोर्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 56 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 380 हो चुकी है.

5 new corona patients found in late night report in khandwa
गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में मिले 5 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 10, 2020, 2:42 PM IST

खंडवा। देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं प्रदेश में भी संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं खंडवा में भी कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. देर रात आई रिपोर्ट में 5 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 380 हो चुकी है.

खंडवा में कोरोना के मामले अनलॉक के बाद से ही काफी बढ़ने लगे हैं. लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. वहीं गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में 61 लोगों में से 5 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें से एक 1खानशाह वली, 3 किशोर नगर और 1 पडावा क्षेत्र से पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

61 में से 56 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 380 हो गई है, जिसमें से 289 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, वहीं 17 लोग इस संक्रमण में अपनी जान गवा चुके हैं. इसके साथ ही जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 58 लोग भर्ती हैं. 4 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है और 1 मरीज का इलाज भोपाल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details