खंडवा। खंडवा पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के चार लुटेरों को पकड़ा है. यह लुटेरे लग्जरी कार में पुलिसवाला बनकर घूमते थे और ट्रक चोरी करते थे. पिछले दिनों इन्होंने खंडवा होशंगाबाद रोड पर यूपी का एक ट्रक चोरी किया था. जिसे इंदौर जबलपुर के रास्ते 7 लाख रुपए में नागपुर में बेच दिया था. इसी समय ट्रक लूटने की एक घटना कटनी में भी घटी थी, उसी के आधार पर पुलिस इन लुटेरों के गिरोह तक पहुंची. पुलिस ने ट्रक और एक गाड़ी सहित 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी भी दो आरोपी फरार हैं. ये सभी लुटेरे अंतरराज्यीय गिरोह चलाते हैं. मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और राजस्थान में इन पर कई अपराध दर्ज हैं. वहीं होशंगाबाद में भी राजस्व और खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते 6 वाहनों को जब्त किया है.
खंडवा के हरसूद थाना क्षेत्र में 18 जुलाई की रात में खंडवा होशंगाबाद रोड से 14 चक्के वाला एक ट्रक लूट लिया था. बदमाश फॉर्च्यूनर गाड़ी में वॉकी टॉकी के साथ पुलिस वाले बनकर आए थे और ट्रक ड्राइवर को एक्सीडेंट करके भागने वाला बताते हुए उन्हें बंधक बना लिया था. इन बदमाशों ने रात में ही ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को हाथ पैर बांधकर जंगल में फेंक दिया था और ट्रक को बैतूल के रास्ते नागपुर में कबाड़ी को बेच दिया था. इन लोगों ने ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम को निकालकर रास्ते में चल रहे एक दूसरे डंपर में फेंक दिया था , जिससे उसकी लोकेशन पता नहीं चल सके. इन लुटेरों ने नागपुर में जिस कबाड़ी को ट्रक भेजा था. उसने उसे कलर करके दुल्हन की तरह सवार दिया था. जुलाई के महीने में कटनी से भी इसी तरह एक ट्रक लूटा गया था. जिसमें खंडवा के एक शातिर बदमाश महेश पटेल की भूमिका पाई गई थी. इसी आधार पर पुलिस इन लुटेरों के गिरोह तक पहुंच पाई.
पकड़े गए 4 बदमाशों में दो ट्रक लूटने वाले और दो लोग ट्रक को खरीदने वाले हैं. इस गिरोह के दो बदमाश महेश पटेल और उसका भाई छोटू पटेल अभी भी फरार है. जिस पर खंडवा पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. दोनों फरार बदमाश खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनके विरुद्ध मध्य प्रदेश और राजस्थान कई मामले दर्ज हैं.