मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में मिले 28 कोरोना पॉजिटिव, 414 हुई संक्रमितों की संख्या

खंडवा जिले में 28 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. जिसके जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 414 हो गई है. तो वहीं सोमवार को 25 लोगों को पूरी तरह ठीक होने पर डिस्चार्ज दे दिया गया है.

28 corona positive found in Khandwa
खंडवा में मिले 28 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 14, 2020, 1:46 AM IST

खंडवा।खंडवा में कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ी है. जहां बीते 24 घंटे में 28 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 414 हो गई है. वहीं 25 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.

खंडवा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की दस्तक दे दी है. हरसूद और पंधाना तहसील के गांवों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान पंधाना तहसील के तीन से चार गांवों में कोरोना के पॉजिटिव मामले मिले हैं. इनमें छैगांव माखन, चमाटी, मोहनपुरा, प्रतापपुरा, बगमार, बंजारी, कोलाडिट शामिल हैं.

इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में संजय नगर, गाड़ीखाना, गायत्री कॉलोनी, कुंडलेश्वर वार्ड, किशोर नगर, बापू नगर, सियाराम चौक, शनि मंदिर, बंगाली कॉलोनी, छोटा अवार, नगर निगम खंडवा के पास निवासरत शामिल है.

इस तरह खंडवा में फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है जिसके चलते कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 430 हो चुकी हैं. जिनमें से 17 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं 322 लोगों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं. साथ ही जिले प्रशासन तेजी से सैम्पलिंग बढ़ा रहा हैं. अभी तक 9074 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं. इसमें से 7908 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details