खंडवा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, आज 22 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है, जिले अब तक 33 मरीजों की मौत हो चुकी है.
खंडवा: 24 घंटे में सामने आए 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 33 लोगों ने तोड़ा दम - corona positive case found in khandawa
खंडवा जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, आज फिर 22 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है, वहीं जिले में अब तक 33 मरीजों की मौत हो चुकी है,
जिले में कोरोना का भयावह रूप देखा जा रहा है. शहर से लेकर गांव तक कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 हजार 472 तक पहुंच गई है. वहीं 1 हजार 151 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक सिंतबर महीने में 11 संक्रमित मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 3 दिनों में 4 संक्रमितों की जान चली गई है.