खंडवा। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 666 हो गई है. वहीं 550 लोग अस्पातल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 666 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 550 लोग ठीक भी हो चुके हैं. जिसमें 126 एक्टिव मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. बीते 24 घंटे में 21 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
खंडवा: 24 घंटे में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 666 पहुंची संक्रमितों की संख्या - khandwa corona reports
खंडवा जिले में लगातार कोरोना के मरीज सामने आए हैं. बीते दिनों आई रिपोर्ट में कोरोना के 21 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 666 हो गई है.
जो माधव नगर, पंजाब कॉलोनी, पड़ावा, लवकुश नगर, सेक्टर - 4 हरसूद, बामनगांव का 1 मरीज व दुबे कॉलोनी के 2, बोरगांव, पंधाना, बीएड कॉलेज, ग्राम भुईफल, विद्युत नगर, सिंगोट, बाहेती कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी निवासी हैं.
वहीं जिले में अब तक कुल लिए गए सैम्पलों की संख्या 13543 हो चुकी है. जिनमें से 666 पॉजिटिव जबकि 12248 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं. वहीं 19 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं जिले में कुल कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या 122 हो गई है. जिले मे रिकवरी रेट 82 प्रतिशत के करीब है.