खंडवा। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर चौथी बार लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसी कड़ी में खंडवा जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. यह दोनों कोरोना पॉजिटिव चिड़िया मैदान और बंगाली कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 215 हो गई है..
खंडवा में कोरोना पॉजिटिव दो और मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 215 - Khandwa's Bengali Colony
खंडवा जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. यह दोनों कोरोना पॉजिटिव चिड़िया मैदान और बंगाली कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं.
दरअसल, खंडवा में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं नए क्षेत्रों से पॉजिटिव आने से खंडवा शहर में धीरे-धीरे संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन की चिंता बढने लगी है. जिले में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 215 हो गई है. तो वहीं 2 पॉजिटिव बढ़ने से एक्टिव मामलों की संख्या 57 हो चुकी है. वहीं 138 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.11 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
जिले में स्वास्थ्य विभाग अईसीएमआर की गाइडलाइंस के अनुसार पॉजिटिव मरीजों में सैम्पल लेने के 10 दिन बाद लक्षण नहीं दिखाई देने पर उनकी छुट्टी कर दे रहे हैं. इससे आए दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या तो कम हो रही है. लेकिन नए पॉजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. जो कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के चिंता बढ़ रही है.