खंडवा। जिले में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई मेडिकल रिपोर्ट में जिलेभर में कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 402 हो गई है. खंडवा जिले में कोरोना मरीज अब शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी मिल रहे हैं.
खंडवा जिले में जारी है कोरोना का कहर, फिर मिले 19 नए मरीज - कोरोना के 19 नए मरीज
खंडवा जिले में शनिवार को कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 402 हो गई है. जिले में अब तक कोरोना के 297 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 17 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
खंडवा मेडिकल कॉलेज से कोरोना की 181 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. जिनमें से 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन पॉजिटिव मरीजों में पांच मरीज हरसूद के हैं. जबकि बाकि मरीज खंडवा शहर के हैं. जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनके घरों के साथ आस-पास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
खंडवा जिले में 19 नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 402 हो गई है. जिनमें से 297 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 17 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले के 9 मरीज इंदौर और भोपाल में इलाज करा रहे हैं. प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आदेश के बाद खंडवा भी रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा.